WhatsApp Down: लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप WhatsApp बुधवार देर रात करीब साढ़े 11 बजे से लगभग आधे घंटे के लिए दुनियाभर में डाउन हो गया. इस दौरान यूजर्स को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा. WhatsApp उपयोगकर्ताओं ने शिकायत की कि उनके संदेशों पर एक टाइमर दिखाई दे रहा था, जिसके कारण टेक्स्ट भेजने में विफलता हो रही थी।

क्या हुआ था?

WhatsApp के सर्वर में आई तकनीकी खराबी की वजह से ये दिक्कत आई. यूजर्स न तो मैसेज भेज पा रहे थे और न ही रिसीव कर पा रहे थे. WhatsApp के वेब वर्जन पर भी लॉग इन करने में परेशानी हो रही थी. कई यूजर्स को तो ऐप खोलने पर ही सर्विस अनअवेलेबल का एरर मैसेज आ रहा था.

कितने WhatsApp यूजर्स प्रभावित हुए?

डाउनडिटेक्टर जैसी वेबसाइट्स पर यूजर्स की शिकायतों को ट्रैक किया जाता है. इन रिपोर्ट्स के मुताबिक दुनियाभर में हजारों की संख्या में यूजर्स ने WhatsApp की समस्या की शिकायत दर्ज कराई थी. भारत में भी 17 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इस दिक्कत का सामना किया. फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम उपयोगकर्ताओं ने भी पोस्ट देखने और बनाने में समस्याएँ बताईं। WhatsApp के मालिक कंपनी मेटा ने अपने बिजनेस एपीआई के लिए एक स्टेटस पेज के माध्यम से इस मुद्दे की पुष्टि की, कहा कि आउटेज फेसबुक मैसेंजर और इंस्टाग्राम से कनेक्ट होने वाले एपीआई को भी प्रभावित करता है। इससे पता चलता है कि रुकावट किसी हैक के कारण नहीं हुई थी।

कब ठीक हुआ WhatsApp?

लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद WhatsApp की टीम ने इस समस्या को ठीक कर लिया और देर रात करीब दो बजे के बाद से सेवाएं सामान्य रूप से चलने लगीं.

सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़

जैसे ही WhatsApp डाउन हुआ, सोशल मीडिया पर तरह-तरह के मीम्स बनने शुरू हो गए. कई यूजर्स ने तो ये भी बताया कि वो घबरा गए थे कि कहीं उनका अकाउंट ही ब्लॉक ना हो गया हो!

बता दें कि पिछले ही महीने मार्च में भी फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसी मेटा की दूसरी सेवाएं भी कुछ देर के लिए डाउन हो गई थीं.

“उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, और हमने इस आर्टिकल में WhatsApp  Down के बारे में बताया है अगर आप इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बताय, और ऐसेही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिय Funandflicks.com से जुड़े रहे|
Read More

Last Update: September 7, 2024

Tagged in: