मनोरंजन

Web series Actress Simran Khan : जानिए इस एक्ट्रेस के बारे में पूरी डिटेल

Web series Actress Simran Khan : Simran Khan (सिमरन खान) एक भारतीय वेब सीरीज एक्ट्रेस, डांसर और मॉडल हैं। अपने छोटे से करियर में, उन्होंने म्यूजिक वीडियो और फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की और कई ब्रांड्स के साथ जुड़ीं। Simran Khan (सिमरन खान) ने कई म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है और अब वह भारत के वेब सीरीज बनाने वाले कुछ लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉर्म से जुड़ी हैं। Simran Khan (सिमरन खान) ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘उल्लू’ पर ‘पलंग तोड़ केयर टेकर’, ‘मोह’ और ‘लवली मसाज पार्लर’ जैसी वेब सीरीजों में नजर आई थीं। उन्हें ‘सबरीना (SABREENA)’ के नाम से भी जाना जाता है।

Simran Khan Biography

Simran Khan
Pic credit: Simran Khan/Instagram

Simran Khan (सिमरन खान) का जन्म 06 अगस्त 1994 को महाराष्ट्र के ‘पुणे’ में हुआ था। पुणे में जन्मी सिमरन खान बचपन से ही एक अभिनेत्री बनने का सपना देखती थी। स्कूल में एक मेधावी छात्रा रही सिमरन खान ने इंटरमीडिएट की परीक्षा उच्च अंकों से पास की। एक नामी विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़ अभिनय को अपना करियर बनाने का फैसला किया। अपनी खूबसूरती के दम पर उन्होंने मॉडलिंग में पैर जमा दिए। मॉडलिंग के बाद उन्हें टीवी विज्ञापनों में काम करने का अवसर मिला और आज वह एक कामयाब अभिनेत्री के तौर पर उभरी हैं।

सिमरन की उम्र 29 साल हो चुकी है, परंतु उनके फिगर और चेहरे से आज भी वह 21 साल की लगती हैं। उनकी खूबसूरत फोटोज सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। अब तक उनकी सबसे कामयाब वेब सीरीज ‘पलंग तोड़ केयर टेकर’ थी। यह वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘उल्लू’ पर रिलीज हुई थी जिसे अब तक करोड़ों दर्शक देख चुके हैं। सिमरन खान न सिर्फ एक अभिनेत्री हैं बल्कि वह एक नृत्यांगना भी हैं। हालांकि वह अपने इस टैलेंट को अब तक छुपाए हुए हैं लेकिन उनके सोशल मीडिया फॉलोअर्स उनके इस टैलेंट से परिचित हैं।

Simran Khan Physical Status

Simran Khan (सिमरन खान) अपने शरीर का भी बहुत ख्याल रखती हैं और उनका फिगर भी अच्छा है। दर्शक उनके फिगर के दीवाने हैं. अगर आप भी उनमें से एक हैं और उनके फिगर के बारे में जानने में दिलचस्पी रखते हैं तो पूरी जानकारी नीचे दी गई है।

Name Simran Khan (सिमरन खान)
Nick Name SABREENA
D.O.B 06 Aug 1994
Birth Place Pune, Maharashtra
Current Place Mumbai
Age 29 Years
Profession Modeling and Acting
Religion Islam
Nationality Indian
Height 5’5″
Weight 52 Kg
Figure 36-28-32
Hair Color Black
Eye Color Black
Marital Status Unmarried
Hobbies Acting & Traveling

Simran Khan Personal Life

Simran Khan के फैंस अब उनकी निजी जिंदगी के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक हैं। “क्या Simran Khan शादीशुदा हैं?” इंटरनेट पर उसके प्रेमी के बारे में पूछे जाने वाला एक सामान्य प्रश्न हैं, लेकिन दुर्भाग्य से उसके परिवार या उसके लव लाइफ के बारे में अभी तक इंटरनेट पर कोई विशेष जानकारी उपलब्ध नहीं है, जैसे ही हमें इनके बारे में कोई जानकारी मिलेगी हम इसे अपडेट कर देंगे

Simran Khan Career

Simran Khan (सिमरन खान) के करियर की शुरुआत मॉडलिंग से हुई थी जिसके बाद उन्होंने टीवी विज्ञापनों में काम किया। वह म्यूजिक वीडियोस में भी अपनी प्रतिभा दिखा चुकी हैं। वह अच्छे अभिनय के साथ-साथ अच्छी डांसर भी हैं। उनकी खूबसूरती की वजह से उन्हें जल्द ही वेब सीरीजों में अभिनय करने का मौका मिला। सिमरन खान को सबसे ज्यादा प्रसिद्धि ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘उल्लू‘ की वेब सीरीज ‘पलंग तोड़‘ से मिली, जिसमें उन्होंने ‘पम्मी‘ का किरदार निभाया था। सिमरन कई Web Series में Priya Gamre एवं Bharti Jha जैसी अभिनेत्रियों के साथ काम क्र चुकी है। बता दें कि Web Series के अलावा ये अभिनेत्री कई Short फिल्मों में भी नज़र आ चुकी हैं। उनकी वेब सीरीज की पूरी लिस्ट निचे दी गयी है

Simran Khan Web Series List

Name Year
Behind the Mountain 2024
Naag Vadhu- Ek Zehreeli Kahani 2024
Bully Aur Bulbul 2024
Ragging 2023
Siyapa 2022
Primeshot Series 2021
Hotspot 2021
Manjulika 2021
Palang Tod 2021
Girls in Big City 2021
Blue Tick 2021
Shukranu 2021
Ittefaq 2021
Chhupee Rustom 2021
Lovely Massage Parlour 2021
Moh 2021

Simran Khan Social Life

Simran Khan (सिमरन खान) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 241 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जहां वह अपने पेशेवर और व्यक्तिगत जीवन की झलकियां साझा करती हैं। वह अक्सर प्रमोशन, फोटोशूट्स, यात्राओं और सामाजिक सरोकारों से जुड़ी पोस्ट्स करती हैं। उनके फैंस उनकी तस्वीरों और पोस्ट्स का बेसब्री से इंतजार करते हैं। @_simrankhanofficial_ उनकी इंस्टाग्राम की आधिकारिक आईडी है, हालाँकि वो अन्य सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर भी है लेकिन अन्य सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स वो इतनी सक्रिय नहीं रहती है

Simran Khan Controversies

Simran Khan (सिमरन खान) ने अब तक अपने करियर में किसी बड़ी विवाद में नहीं फंसी हैं। हालांकि, उनके सेक्सी और बोल्ड अवतार को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें कई बार ट्रोल किया गया है। बावजूद इसके, सिमरन खान ने कभी भी नकारात्मक टिप्पणियों पर ध्यान नहीं दिया और अपने काम पर ध्यान केंद्रित किया।

Simran Khan Net Worth

Simran Khan की आय का मुख्य सोर्स टीवी, मूवीज, वेब सीरीज और मॉडलिंग है, जहां से वे अच्छी खासी इनकम पाती है, वे एक एपिसोड का 2 से 5 लाख रुपए लेती है, रिपोर्ट्स के मुताविक उनकी कुल संपत्ति लगभग 25 लाख से 35 लाख के आसपास है, वे ब्रांड एडोरस्मेंट से भी आय करती है, उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी हजारों में फोल्लोवेर्स है जहां से भी उनको अच्छी खासी इनकम होती है

“उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, और हमने इस आर्टिकल में Web Series Actress Simran Khan के बारे में बताया है अगर आप इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बताय, और ऐसेही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिय Funandflicks.com से जुड़े रहे|

Read More