कॉमेडी का डबल धमाका! नेटफ्लिक्स पर हुआ “The Great Indian Kapil Show” का प्रीमियर, जाने पूरी डिटेल
Premiere of The Great Indian Kapil Show: भारतीय टेलीविजन के सबसे पसंदीदा कॉमेडी शो में से एक “द कपिल शर्मा शो” अब एक नए नाम और नए प्लेटफॉर्म के साथ वापसी कर रहा है। “The Great Indian Kapil Show” के नाम से नेटफ्लिक्स पर 30 मार्च को इसका धमाकेदार प्रीमियर होगा। इस आर्टिकल में हम आपको The Great Indian Kapil Show के बारे में पूरी जानकारी देंगे, कृपया आर्टिकल को अंत तक पढ़े
कॉमेडी नाइट्स विद कपिल से The Great Indian Kapil Show तक
कपिल शर्मा द्वारा होस्ट किया जाने वाला यह कॉमेडी शो दर्शकों को पहले “कॉमेडी नाइट्स विद कपिल” के नाम से 2013 से 2016 के बीच कलर्स चैनल पर हंसाता रहा। इसके बाद 2016 में इसका नाम बदलकर “द कपिल शर्मा शो” कर दिया गया और ये सोनी टीवी पर आने लगा। साथ ही इसे SonyLIV पर भी स्ट्रीम किया जाता था। साल 2023 में शो एक बार फिर बंद हुआ, लेकिन अब कपिल शर्मा ने इसे एक्सक्लूसिव रूप से नेटफ्लिक्स पर पेश किया है।
पहले एपिसोड में धमाल मचाने आ रहा है कपूर परिवार
पहले एपिसोड में दर्शकों को हंसी का डोज दिलाने के लिए बॉलीवुड का चहेता कपूर परिवार आ रहा है। नीतू कपूर, रिद्धिमा कपूर सहानी और रणबीर कपूर अपनी मस्ती से शो की रौनक बढ़ाएंगे। हालांकि, खबरों के अनुसार रणबीर की पत्नी आलिया भट्ट इस एपिसोड में नजर नहीं आएंगी।
सुनील ग्रोवर की शानदार वापसी!
इस शो की खास बात ये भी है कि कई सालों बाद सुनील ग्रोवर की वापसी हो रही है। कपिल शर्मा के साथ कथित तौर पर अनबन के बाद दोनों अलग हो गए थे। ऐसे में उनका पुनर्मिलन और कॉमेडी की धमाल निश्चित रूप से दर्शकों को खूब हंसाएगी।
रणबीर कपूर की बेटी राहा को भी लाना चाहते हैं कपिल के शो में
प्रोमो में रणबीर कपूर यह कहते हुए नजर आए कि वह अपनी बेटी राहा को भी भविष्य में कपिल के शो में लाना चाहते हैं। वहीं कपिल की पत्नी गिन्नी भी पहली बार उनके शो में नजर आएंगी। गौरतलब है की वह इससे पहले कपिल शर्मा की नेटफ्लिक्स स्पेशल “आई एम नॉट डन येट” में नजर आई थीं।
कब और कहां देखें “The Great Indian Kapil Show”?
Keeping up with the Kapoors kyunki yeh lagayenge #TheGreatIndianKapilShow mein chaar chaand 💫
Dekho The Great Indian Kapil Show streaming from 30th March, Saturdays at 8pm only on Netflix! pic.twitter.com/oWunXGwWxn— Netflix India (@NetflixIndia) March 28, 2024
यह शो हर शनिवार रात 8 बजे नेटफ्लिक्स पर ही स्ट्रीम होगा। दर्शक हंसी के इस डबल धमाके का मजा अपने घर बैठे ही ले सकते हैं। प्रोमो में दिखाया गया है कि कपूर परिवार जोर-जोर से हंस रहा है और शो के बाकी कलाकार कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा भी अपने मजाकिया अंदाज से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। कपिल शर्मा ने तो यहां तक कह दिया कि रणबीर ने एक बार अपनी बहन के कपड़े लेकर अपनी गर्लफ्रेंड को गिफ्ट कर दिए थे। रणबीर ने भी इस बात को हंसी-मजाक में स्वीकारते हुए कहा कि उन्होंने अपनी मां के गहने भी ले लिए थे।
“उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, और हमने इस आर्टिकल में The Great Indian Kapil Show के बारे में बताया है अगर आप इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बताय, और ऐसेही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिय Funandflicks.com से जुड़े रहे|
Read More