Sunflower Season 2: मनोरंजन की दुनिया में इस समय सभी ओटीटी पर वेब सीरीज देखना बहुत पसंद करते है. तो आज हम इस आर्टिकल में हम बात करने बाले है ओटीटी प्लेटफार्म Zee5 पर रिलीज़ की गयी नई वेब सीरीज “Sunflower” के बारे में, जिसका Season 2 रिलीज कर दिया गया है . तो आइये जानते है इस वेब सीरीज की कहानी, कास्ट और इसके रिव्यु के बारे में, तो इस वेब सीरीज के जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े

Sunflower Web Series

Sunflower Season 2

Pic Credit: Social Media

साल 2021 में रिलीज़ हुई वेब सीरीज़ Sunflower एक ऐसी सोसाइटी की कहानी जो एक हत्या के इर्द गिर्द घूमती है, अब इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए Zee5 ने Sunflower वेब सीरीज़ का Season 2 रिलीज़ किया है। जिसमें Sunflower वेब सीरीज़ के पार्ट 1 में Sunflower सोसाइटी के एक पात्र (कपूर) मृत पाए जाते हैं। और पुलिस को जांच के दौरान बहुत कठिनाईओ का सामना करना पड़ता है, इसी कड़ी में अब इस वेब सीरीज का दूसरा Season रिलीज़ किया गया है । विचित्र चरित्रों से भरे इस सोसाइटी में कपूर की हत्या किसने और क्यों की होगी ये जानने के लिए आर्टिकल में अंत तक बने रहें ।

Sunflower Season 2 Web Series Trailer

Sunflower Season 2 Web Series Details

TitleSunflower S2
PlatformZee5
SeasonSeason 2
Total Episode8 Episode
Duration40 minutes
Lead CastSunil Grover, Adah Sharma, Ranveer Shorey, Ashish Vidyarthi
DirectorNavin Gujral
LanguageHindi, Tamil, Telugu
GenreComedy, Crime, Suspense
Release Date1 March 2024

Sunflower Season 2 Web Series Story

Sunflower Season 2

Pic Credit: Social Media

सीजन 2 की कहानी वहीं से आगे बढ़ती है जहां सीजन 1 खत्म हुआ था. मिस्टर कपूर का मर्डर हो गया था और सोनू (Sunil Grover) फरार था. सीजन 2  की  शुरआत में सोनू पुलिस को मिल जाता है लेकिन पुलिस के पास उसके खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं है और पुलिस उसके खिलाफ सबूत ढून्ढ रही है, वहीं सनफ्लावर सोसाइटी में एक और पात्र रोज़ी (Adah Sharma) की एंट्री हो गयी है. इन दोनों की कॉमेडी और चालाकी से ये दोनों हर बार पुलिस से बच जाते है, अब रोज़ी और सोनू का मर्डर से कोई लिंक है या नहीं, और सोनू और  रोज़ी के बीच में कुछ हो पाता है या नहीं, ये सब आपको शो देखने पर ही समझ आएगा. इसके लिए आप Zee5 पर जा के शो का आनंद ले सकते है

Sunflower Season 2 Web Series Cast

Screen NameActor Name
Sonu SinghSunil Grover
Rosie MehtaAdah Sharma
Mr IyerAshish Vidyarthi
Mr AhujaMukul Chaddha
Inspector DigendraRanveer Shorey
Inspector TambeGirish Kulkarni
Mr KapoorAshwin Kaushal
SoniaSaloni Khanna

Sunflower Season 2 Web Series Review

सवालों से भरी इस Sunflower Season 2 वेब सीरीज को देखते समय दर्शक हर समय अपनी कुर्सी से बंदा रहता है, क्योकि इसके हर नए एपिसोड के साथ ही दर्शकों के मन में एक नया सवाल आ जाता है की अब ये क्यों हुआ, एक मर्डर से शुरू हुई कहानी हर एपिसोड के साथ एक नया मोड़ लेती है, जो आपको स्क्रीन से बाँध कर रखती है

Sunflower Season 2 वेब सीरीज में वैसे तो सभी का काम लाजवाब है लेकिन सोनू (Sunil Grover) ने इसमें जबरदस्त परफॉरमेंस दी है साथ ही रोज़ी (Adah Sharma) ने भी अच्छा काम किया है इस वेब सीरीज़ को और वेब सीरीज़ से तुलना करना गलत होगा पर फिर भी आप इसको एक बार देख सकते है ये वेब सीरीज़ अन्य वेब सीरीज़ जैसे की पंचायत या मिर्ज़ापुर के टककर की नहीं है, फिर भी एक बार इसको देखा जा सकता है

Sunflower Season 2

Pic Credit: Social Meida

Sunflower Season 2 आठ एपिसोड की सीरीज है हर एपिसोड तीस से पैतीस मिनट का है। Sunflower Season 2 को ऐसी मिस्ट्री के साथ खतम किया गया है की जैसे ही पुलिस को Sunflower Season 1 मर्डर केस का सबूत मिलता है उसी टाइम पर एक और ट्विस्ट डाल दिया गया है इसका मतलब Sunflower Season 3 भी आने वाला है क्योंकि मर्डर करने वाला इंसान के मिल जाने के बाद भी किसी और पर मर्डर करने के सुई लटकी हुई है।अब क्या होगा आगे वो आपको इसके आने वाले Sunflower Season 3 में पता चलने वाला है पर इस बार Sunflower Season 2 को जिस तरह दर्शको का प्यार मिल रहा है उसे देखते हुए लगता है Sunflower Season 3 भी जल्द ही देखने को मिलेगा।

उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, और हमने इस लेख में Sunflower Season 2 Web Series के बारे में बताया है अगर आप इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बताय, और ऐसेही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिय Funandflicks.com से जुड़े रहे |

Read More

Categorized in:

मनोरंजन,

Last Update: September 7, 2024