Poco M6 5G: आज के समय में बढ़ते इंटरनेट के कार्यों के कारण 5G स्मार्टफोन होना धीरे धीरे महत्वपूर्ण होता जा रहा है,लेकिन लोगो के मन में यह विचार बन रहा होगा की 5G स्मार्टफोन लेना काफी महंगा होगा,जिससे Poco स्मार्ट फोन कम्पनी ने बहुत ही कम दाम में 5G स्मार्टफोन को लॉच किया है,जो यह 5G स्मार्टफोन 10,000 रुपए से कम की कीमत में मिल सकता है,यह स्मार्टफोन को Poco M6 5G स्मार्टफोन के नाम से जाना जाएगा,यह स्मार्टफोन में काफी शानदार और बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल जाता है।

Poco M6 5G Display and Processor

Poco M6 5G

Poco M6 5G में आपको 6.74 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इससे स्क्रॉलिंग और गेमिंग का बेहतर अनुभव मिलता है. प्रोसेसर की बात करें तो MediaTek Dimensity 6100+ चिपसेट इस फोन का दमदार दिमाग है. रोजमर्रा के कामों को आसानी से संभालने के साथ साथ हल्के फुल्के गेम भी आप इस पर खेल सकते हैं.

Poco M6 5G Camera and Battery

Poco M6 5G पीछे की तरफ 50MP AI ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ आता है. वहीं सेल्फी के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 5000mAh की दमदार बैटरी के साथ यह फोन पूरे दिन का साथ देने का दावा करता है. साथ ही 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।

Poco M6 5G Specifications

Poco M6 5G फोन 6.74 इंच की फुल एचडी+ डिस्पले देखने को मिल जाती है,90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ फोन में परफॉमेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ का प्रोसेसर देखने को मिल जाता है,और वही फोन में स्टोरेज के लिए 4जीबी रैम और 6 जीबी रैम ऑप्शन देखने को मिल जाता है,जो इस फोन में 128 और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ Poco का यह 5G फोन देखने को मिल जाता है।

FeatureSpecification
ProcessorMediaTek Dimensity 700
RAM4GB/6GB/8GB
Storage128GB/256GB (Expandable up to 1TB microSD card)
Operating SystemAndroid 13
Display6.74 inch, IPS LCD, 90Hz refresh rate, 260 ppi pixel density
Front Camera5MP
Rear CameraDual Camera System: 50MP main sensor, 2MP depth sensor
Battery5000mAh
Fast ChargingSupported (Watt capacity not specified)
DimensionsOfficial information not available
Weight195 grams (approx)
OtherDual SIM, Fingerprint Sensor, Water Resistant (No official rating)

Poco M6 5G Pricing

Poco M6 5G तीन स्टोरेज वेरिएंट में आता है। 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत 10,499 रुपये है। वहीं 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,499 रुपये और टॉप मॉडल 8GB रैम + 256GB स्टोरेज की कीमत 13,499 रुपये है। इस फोन को आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।

अगर आप कम बजट में 5G स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो Poco M6 5G एक अच्छा विकल्प हो सकता है। यह फोन किफायती कीमत के साथ दमदार फीचर्स offering करता है।

“उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, और हमने इस आर्टिकल में Poco M6 5G Phone के बारे में बताया है। अगर आप इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बताय, और ऐसे ही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिय Funandflicks.com से जुड़े रहे|

Read More

Last Update: September 7, 2024