18 OTT Apps Banned: जैसा कि आप सभी जानते हैं पिछले कुछ दिनों से इंटरनेट पर अश्लील वीडियो वायरल हो रहे हैं, इस पर एक्शन लेते हुए सरकार ने इन 18 ऐप्स को कई बार चेतावनी दी, लेकिन इसके बाद भी इन सोशल मीडिया अकाउंट और ओटीटी प्लेटफॉर्म ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। इसके बाद केंद्र सरकार ने पिछले गुरुवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म और अश्लील कंटेंट दिखाने वाली वेबसाइटों पर प्रतिबंध लगा दिया है। 12 मार्च को केंद्रीय सूचना मंत्रालय में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया. आइये जानते है कौन कौन सी अप्प पर प्रतिबंध लगाया गया है.
18 OTT Apps Banned करने का मुख्य कारण ओटीटी प्लेटफॉर्म और सोशल मीडिया पर मनोरंजन के नाम पर अश्लीलता फैलाना है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सरकार ने 18 OTT Apps के साथ-साथ 19 वेबसाइट्स, 10 ऐप्स और 57 सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी प्रतिबंध लगा दिया है.
क्यों हुए 18 OTT Apps Banned?
भारत सरकार ने एक रिपोर्ट शेयर की है जिसमें कहा गया है कि इन सभी प्लेटफॉर्म और इनके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर दिखाए जाने वाले कंटेंट अश्लील थे, जिस पर सरकार ने इन ऐप्स को भी चेतावनी दी थी, लेकिन सरकार की चेतावनी के बाबजूद इन प्लेटफॉर्म्स और अकाउंट्स पर कोई फर्क नहीं पड़ा और वो पहले की तरह ही अश्लील कंटेंट अपने प्लेटफॉर्म और सोशल मीडिया पर डालते रहे। इसके जवाव में 12 मार्च को केंद्रीय सूचना मंत्रालय की बैठक हुई और बैठक में निर्णय लिया गया कि इन ऐप्स और इनके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर स्थायी रूप से प्रतिबंध लगाया जाएगा। भारत सरकार ने गुरुवार 14 मार्च कोअपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर ये जानकारी साझा की है।
केंद्रीय सूचना मंत्रालय की ओर से बताया जा रहा है कि बैन किए गए ऐप्स और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अश्लील, महिलाओं का अपमान करने वाले और भारतीय संस्कृति के खिलाफ कंटेंट अपलोड करते थे।
कौन-कौन से OTT Apps हुए बैन?
- Dreams Films
- Voovi
- Yessma
- Uncut Adda
- Tri Flicks
- X Prime
- Neon X VIP
- MoodX
- Besharams
- Hunters
- Rabbit
- Xtramood
- Nuefliks
- Mojflix
- Hot Shots VIP
- Fugi
- Chikooflix
- Prime Play
आपको बता दें कि बैन किए गए इन ओटीटी ऐप्स को Google Play Store पर 1 करोड़ से भी जायदा बार डाउनलोड किया गया था, इन ऐप अपने अश्लील कंटेंट को दिखाया जाता था और ये ऐप्स अपने अश्लील कंटेंट को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर रहे थे । इन एप्स के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाखों फॉलोअर्स थे, इन सभी ऐप्प्स और इनके सोशल मीडिया अकाउंट्स को केंद्र सरकार द्वारा बैन कर दिया गया है.
“उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, और हमने इस लेख में 18 OTT Apps Banned के बारे में बताया है अगर आप इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बताय, और ऐसेही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिय Funandflicks.com से जुड़े रहे |
Read More
Comments