रूसी यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर Kristina Koko, जिन्हें अक्सर सिर्फ Kristina के नाम से जाना जाता है, पिछले कुछ समय में भारत में काफी चर्चा में रही हैं। उनके व्लॉग और भारत पर केंद्रित कंटेंट ने उन्हें भारतीय दर्शकों के बीच खूब लोकप्रिय किया है। हालांकि, हाल ही में उनके कुछ प्राइवेट वीडियोस इंटरनेट पर खूब वायरल हुए, जिसकी बजह से लोग इन्हे खूब जानने लगे है, ये सोशल मीडिया इन्फुलेंसर एक बार फिर से चर्चा में है, लेकिन इस बार वायरल होने की वजह होली है, पूरी खबर जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े
कौन है Kristina Koko
अगर आप Kristina Koko के बारे में नहीं जानते तो कोई बात नहीं, आपको यहां पूरी जानकारी मिलेगी आप इस लिंक (Youtuber Kristina Koko) पर क्लिक कर के उनके बारे में पढ़ सकते है
Kristina Koko का है विवादों से पुराना नाता
सबसे पहले दिल्ली के एक बाज़ार में Kristina के साथ हुई एक अप्रिय घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में उन्हें परेशान किए जाने और उनका अपमान किए जाने की झलक दिखाई दी थी। हालांकि इस घटना के बाद वो फिर से वायरल हुई थी लेकिन इस बार उन्हें विवादों का सामना करना पड़ा था, क्योकि उनके कुछ पर्सनल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे, जिससे परेशान होकर उन्होंने अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट प्राइवेट कर दिए थे
फिर वायरल हुआ Kristina Koko का वीडियो
https://www.instagram.com/p/C5Am7huRKid/
एक बार फिर Kristina Koko का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है लेकिन इस बार बजह कुछ और है, दरअसल इस बार वजह है होली, जी हाँ इस बार Kristina Koko ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर होली खेलने की वीडियो अपलोड की है, जिसमे वो होली के रंगो में रंगी नजर आ रही है और अपने होली खेलने के अनुभब को अपने फैंस के साथ शेयर कर रही है, उन्होंने एक के बाद एक तीन वीडियो अपलोड की है, उनके फैंस इन वीडियोस को खूब पसंद कर रहे है और हर वीडियो पर हजारों लाइक्स और शेयर है
Kristina Koko के फैंस है लाखो में
https://www.instagram.com/p/C2U0u1lR7NI/
Kristina Koko के सोशल मीडिया और अन्य प्लैटफॉर्म्स जैसे यूट्यूब आदि पर लाखों में फोल्लोवेर्स है, जहाँ पर वो अपने डेली ब्लोग्स और अन्य कंटेंट शेयर करती रहती है, अगर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम की हे बात करे तो उनके 172K से भी अधिक फोल्लोवेर्स है, जिनके साथ वो अपने वीडियोस, फोटो और अन्य चीजे शेयर करती रहती हैं @koko_rvv उनका आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट है
“उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, अगर आप इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बताय, और ऐसेही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिय Funandflicks.com से जुड़े रहे|
Read More
Comments