मनोरंजन

ख़त्म हुआ इंतज़ार, Panchayat season 3 की रिलीज डेट हुई कन्फर्म! जाने पूरी डिटेल

Panchayat Season 3: बहुप्रतीक्षित कॉमेडी सीरीज़ “Panchayat” के फैंस के लिए खुशखबरी है! अमेज़न प्राइम वीडियो ने आखिरकार सीजन 3 की रिलीज़ डेट का ऐलान कर दिया है. अब आप जीतू भैया (Jitendra Kumar) और फुलेरा गांव (Phulera Gaon) की कहानियों का नया सीजन 28 मई 2024 से देख सकेंगे.

Panchayat” दर्शकों को हंसाने के साथ-साथ ग्रामीण जीवन की चुनौतियों और रिश्तों की गर्मजोशी से रूबरू कराती है. सीजन 1 और 2 की अपार सफलता के बाद, फैंस बेसब्री से सीजन 3 का इंतज़ार कर रहे थे.

Panchayat Season 3 Realease Date

अमेज़न प्राइम वीडियो  और  TVF ने इंस्टाग्राम पर एक मज़ेदार पोस्ट के ज़रिए रिलीज़ डेट की घोषणा की. पोस्ट में लिखा था, “आपने लौकी हटाई, हमने इनाम बताया (Aapne Lauki Hatayi, Humne Inaam Bataya)!” इस पोस्ट के साथ ही उन्होंने सीजन 3 का एक टीज़र पोस्टर भी शेयर किया.

मज़ेदार क्रिएटिवटी के साथ रिलीज़ डेट की घोषणा ने फैंस के बीच उत्साह को और बढ़ा दिया है. सीजन 1 और 2 में फुलेरा गांव के विकास कार्यों को लेकर मचाचली, रोमांस की हल्की फुल्की छेड़छाड़ और सरकारी दफ्तरों की कार्यप्रणाली को कॉमेडी के तड़के के साथ दिखाया गया था. ये तो बस एक झलक थी, मगर दर्शकों को पूरा यकीन है कि सीजन 3 भी उतना ही मनोरंजक होगा.

Cast of Panchayat Season 3

Cast-panchayat-s3

Panchayat Season 3 में जितेंद्र कुमार के अलावा नीना गुप्ता (Neena Gupta), रघुबीर यादव (Raghubir Yadav), फैसल मलिक (Faisal Malik), चंदन रॉय (Chandan Roy) और सान्वीका (Sanvikaa) जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे. सीजन 3 का निर्देशन दीपक कुमार मिश्रा (Deepak Kumar Mishra) ने किया है, वहीं कहानी चंदन कुमार (Chandan Kumar) ने लिखी है.

CHARACTER ACTOR
Abhishek Tripathi (Sachiv Ji) Jitendra Kumar
Vikas Raghubir Yadav
Manju Devi Sanvikaa
Pradhan जी Lalit Bechari
Rinki Neena Gupta
Prahlad Chandan Roy
Gulfam Sunita Rajwar
Vinod Bhuvan Arora

Panchayat Season 3 Teaser

तो तैयार हो जाइए 28 मई को एक बार फिर से फुलेरा गांव के दिलचस्प किस्सों में खो जाने के लिए. अमेज़न प्राइम वीडियो पर “Panchayat season 3” का स्ट्रीमिंग का मज़ा लीजिए.

“उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, और हमने इस आर्टिकल में Panchayat season 3 के बारे में बताया है। अगर आप इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बताय, और ऐसे ही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिय Funandflicks.com से जुड़े रहे|

Read More