Bade Miyan Chote Miyan trailer: बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म ‘Bade Miyan Chote Miyan’ लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म के टीजर और गाने सामने आने के बाद से दर्शकों में इस फिल्म को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। दर्शकों का उत्साह देखते हुए फिल्म के मेकर्स ने आज ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया है। हालंकि फिल्म के ट्रेलर के रिलीज़ के बाद सोशल मीडिया पर #Pathaan ट्रेंड कर रहा है पूरी खबर के बारे में जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े
Bade Miyan Chote Miyan trailer
‘बड़े मियां छोटे मियां’ के मेकर्स ने आज मंगलवार, 26 मार्च को फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। ट्रेलर गोलीबारी और बम धमाके के साथ-साथ दमदार एक्शन से भरपूर है। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ अलग ही लेवल का स्टंट करते दिखाई दिए हैं। इसमें दोनों सितारे देश के एक ऐसे दुश्मन का खात्मा करने निकले हैं, जिसके बारे में किसी को कुछ भी पता नहीं है। ये दुश्मन देश की तबाही का सपना लिए बैठा है। फिल्म में दुश्मन के साथ अक्षय-टाइगर की जंग देखने को मिलेगी।
क्या दिखाया है Bade Miyan Chote Miyan trailer में
टाइगर और अक्षय ट्रेलर में बोलते नजर आ रहे हैं, ‘दिल से सोलजर दिमाग से शैतान हैं हम..बच के रहना हमसे हिंदुस्तान हैं हम।’ अक्षय-टाइगर की जोड़ी अपने अंदाज में दुश्मन को हराने में लग जाती है। मगर ट्रेलर के आखिर में ये एक्शन जोड़ी एक-दूसरे की ही दुश्मन बन जाती है। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के साथ-साथ मानुषी छिल्लर, सोनाक्षी सिन्हा भी जरबर्दस्त अभिनय करती दिखाई दी हैं।
क्यों कर रहा है Pathaan ट्रैंड
#Pathaan #Pathaan
1080p 144p pic.twitter.com/XCUFAa7ZKD— ⪻SℝkᎥαn⪼ (@Srklover1994_) March 26, 2024
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की यह फिल्म एक एक्शन फिल्म है, जिसमें स्क्रिप्ट पर बहुत ज्यादा फोकस नहीं किया गया है और पूरा फोकस ब्लॉकबस्टर फिल्मों पर रहा है. बड़े मियां छोटे मियां के इस तीन मिनट 31 सेकंड के ट्रेलर में कभी पठान की झलक मिलती है तो कभी वॉर की और कहीं जॉन विक भी दिखने लगता है और तो और अक्षय कुमार ने तो सूर्यवंशी की यादें ही ताजा कर दी हैं. बात जब हमारे टाइगर श्रॉफ की आती है तो उनकी किक और एक्शन हमेशा वैसे ही लगता है, जैसा पहली फिल्म में था. कुल मिलाकर अली अब्बास जफर ने ब्लॉकबस्टर फिल्मों की कतरनों के जरिये ऐसी फिल्म बनाने की कोशिश की है जिसे वह ब्लॉकबस्टर बनाना चाहते हैं. यही नहीं, फिर बड़े मियां छोटे मियां में देशभक्ति रस भी रखा गया है. इस बजह से इंटरनेट पर शाहरुख़ खान की फिल्म पठान (#Pathaan) खूब ट्रैंड कर रही है
ट्रेलर को मिला फैंस का मिला जुला रिएक्शन
Time taken by trailers to complete 1M views on Youtube –#Pathaan – 19mins#Jawan – 27mins#BadeMiyaanChoteMiyaan – 4 hours
pic.twitter.com/C24nD5K6AD— firoj (@FirojAh73036204) March 26, 2024
फिल्म बड़े मियां छोटे मियां का टीजर रिलीज होने के बाद से फैंस में क्रेज बना था वहीं अब ट्रेलर सामने के बाद लोग फिल्म के रिलीज होने का जहां कुछ लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। तो वही कुछ लोग इसे अलग अलग एक्शन मूवीज का कॉम्बिनेशन बोल रहे है
Bade Miyan Chote Miyan Release Date
इस फिल्म में एक बार फिर अक्षय कुमार के साथ मानुषी छिल्लर की जोड़ी देखने को मिलेगी। साथ ही बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार के साथ टाइगर श्रॉफ इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे, इससे पहले अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर पृथ्वीराज चौहान में साथ नजर आए थे। फिल्म ईद के मौके पर बड़े पर्दे पर 10 अप्रैल 2024 को रिलीज होगी।
“उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, और हमने इस लेख में Bade Miyan Chote Miyan trailer के बारे में बताया है अगर आप इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बताय, और ऐसेही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिय Funandflicks.com से जुड़े रहे |
Read More
Comments