खेल

U-19 Cricket World Cup: इन भारतीय दिग्गज खिलाड़ियों ने जीता है प्लेयर्स ऑफ द टूर्नामेंट, जानें पूरी लिस्ट

U-19 Cricket World Cup:  युवा प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान करता है और हर साल कई रोमांचक खिलाड़ी सामने आते हैं। इन शानदार खिलाड़ियों में से हर साल एक को पूरे टूर्नामेंट के प्रदर्शन के आधार पर “Player of the tournament” चुना जाता है। आइए 2000 से 2024 तक हर साल चुने गए खिलाड़ियों पर एक नज़र डालते हैं:

Yuvraj Singh (भारत) in U-19 Cricket World Cup 2000

yuvraj singh
Pic credit: Social Media

Yuvraj Singh ने वर्ष 2000 में श्रीलंका में आयोजित पहले U-19 Cricket World Cup में भारत को जीत दिलाई थी। टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए उन्होंने 200 से अधिक रन बनाए थे और उन्हें “Player of the tournament” चुना गया था। वह बाद में भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख खिलाड़ी बन गए और कई U-19 Cricket World Cup जीत में अहम भूमिका निभाई।

Tatenda Taibu (ज़िम्बाब्वे) in U-19 Cricket World Cup 2002

Taibu
Pic credit: Social Media

2002 में न्यूजीलैंड में आयोजित U-19 Cricket World Cup में ज़िम्बाब्वे के Tatenda Taibu ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से अपना लोहा मनवाया था और ज़िम्बाब्वे को फाइनल तक पहुंचाया था। उन्हें उनके नेतृत्व और ऑल-राउंड प्रदर्शन के लिए “Player of the tournament” चुना गया था।

Shikhar Dhawan (भारत) in U-19 Cricket World Cup 2004

Shikhar Dhawan
Pic credit: Social Media

2004 में बांग्लादेश में आयोजित U-19 Cricket World Cup में भारतीय ओपनर Shikhar Dhawan ने बल्लेबाजी का जलवा बिखेरा था। उन्होंने लगातार शानदार प्रदर्शन किया और टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाए थे। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और मैच जिताने वाली पारी के लिए उन्हें “Player of the tournament” चुना गया था। वह भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सफल खिलाड़ी बने और भारत के लिए कई मैच जीते।

Cheteshwar Pujara(भारत) in U-19 Cricket World Cup 2006

Cheteshwar Pujara
Pic credit: Social Media

2006 में श्रीलंका में आयोजित U-19 Cricket World Cup में Cheteshwar Pujara ने अपनी दमदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था। उनके धैर्यवान और तकनीकी रूप से मजबूत बल्लेबाजी ने भारत को खिता दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्हें उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए “Player of the tournament” चुना गया था। Pujara आगे चलकर टेस्ट क्रिकेट में भारत के प्रमुख बल्लेबाज बन गए।

Tim Southee (न्यूजीलैंड) in U-19 Cricket World Cup 2008

Tim Southee
Pic credit: Social Media

2008 में मलेशिया में आयोजित U-19 Cricket World Cup में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज Tim Southee ने अपनी गति और सटीकता से प्रभावित किया था। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेकर टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बने और उन्हें “Player of the tournament” चुना गया था। बाद में वह न्यूजीलैंड के प्रमुख गेंदबाजों में से एक बन गए।

Dominic Hendricks (दक्षिण अफ्रीका) in U-19 Cricket World Cup 2010

Dominic Hendricks
Pic credit: Social Media

न्यूजीलैंड में हुए 2010 के U-19 Cricket World Cup में Dominic Hendricks ने बल्लेबाजी का आतिशबाजी मचा दी। छह पारियों में 391 रन बनाकर वह टूर्नामेंट के शीर्ष रन-स्कोरर रहे। शतक और तीन अर्धशतक जड़ने वाले Dominic Hendricks को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए “Player of the tournament” चुना गया। हालांकि, वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू नहीं कर पाए।

Will Bosisto (ऑस्ट्रेलिया) in U-19 Cricket World Cup 2012

Will Bosisto
Pic credit: Social Media

ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए Will Bosisto ने ऑस्ट्रेलिया में हुए 2012 U-19 Cricket World Cup में शानदार ऑल-राउंड प्रदर्शन किया। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टूर्नामेंट में 234 रन बनाए और साथ ही महत्वपूर्ण विकेट भी झटके। उनके बहुमुखी प्रदर्शन के लिए उन्हें “Player of the tournament” का पुरस्कार दिया गया। Will Bosisto बाद में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए सफल वनडे और टी20 क्रिकेटर बने।

Aiden Markram (दक्षिण अफ्रीका) in U-19 Cricket World Cup 2014

Aiden Markram
Pic credit: Social Media

यूएई में आयोजित 2014 U-19 Cricket World Cup में Aiden Markram ने दक्षिण अफ्रीका को खिता दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उनकी शानदार बल्लेबाजी ने पूरे टूर्नामेंट में 396 रन बनाए और उन्हें “Player of the tournament” का खिता दिलाया। Aiden Markram ने बाद में दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट और वनडे क्रिकेट में अपना लोहा मनवाया।

Mehedi Hasan (बांग्लादेश) in U-19 Cricket World Cup 2016

Mehedi Hasan
Pic credit: Social Media

बांग्लादेश में आयोजित 2016 U-19 Cricket World Cup में Mehedi Hasan ने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाया। वह टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले (330 रन) और सबसे अधिक विकेट लेने वाले (6 विकेट) खिलाड़ी थे। उनके ऑल-राउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें “Player of the tournament” चुना गया। Mehedi Hasan अभी भी बांग्लादेश के मुख्य खिलाड़ियों में से एक हैं।

Shubman Gill (भारत) in U-19 Cricket World Cup 2018

Shubman Gill
Pic credit: Social Media

न्यूजीलैंड में हुए 2018 U-19 Cricket World Cup में Shubman Gill ने भारत के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 419 रन बनाकर टूर्नामेंट के शीर्ष रन-स्कोरर बने और “Player of the tournament” का पुरस्कार प्राप्त किया। Shubman Gill अपनी प्रतिभा दिखाते हुए भारतीय सीनियर टीम का भी हिस्सा बन चुके हैं।

Yashasvi Jaiswal(भारत) in U-19 Cricket World Cup 2020

Yashasvi Jaiswal
Pic credit: Social Media

साउथ अफ्रीका में आयोजित 2020 U-19 Cricket World Cup में Yashasvi Jaiswal ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले मैच में ही शतक जड़ दिया था। टूर्नामेंट में उन्होंने कुल 203 रन बनाए और उन्हें “Player of the tournament” के लिए नामांकित किया गया था। फिलहाल वह भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारों में से एक हैं।

Dewald Brevis (दक्षिण अफ्रीका)in U-19 Cricket World Cup 2022

Dewald Brevis
Pic credit: Social Media

वेस्टइंडीज में आयोजित 2022 U-19 Cricket World Cup में Dewald Brevis ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से सभी का ध्यान आकर्षित किया। “बेबी एबी” के नाम से मशहूर Dewald Brevis ने 6 पारियों में 506 रन बनाए, जिसमें 2 शतक और 3 अर्धशतक शामिल थे। वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे और उन्हें “Player of the tournament” चुना गया था। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गया था। Dewald Brevis ने 2023 में दक्षिण अफ्रीका के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

Kwena Maphaka (दक्षिण अफ्रीका)in U-19 Cricket World Cup 2024

Kwena Maphaka
Pic credit: Social Media

दक्षिण अफ्रीका में आयोजित 2024 U-19 Cricket World Cup में Kwena Maphaka ने अपनी शानदार गेंदबाजी से टूर्नामेंट में धूम मचा दी। उन्होंने 6 मैचों में 21 विकेट लिए, जिसमें 2 पांच विकेट हॉल शामिल थे। उनकी शानदार गेंदबाजी ने दक्षिण अफ्रीका को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उन्हें “Player of the tournament” चुना गया और वह युवा गेंदबाजों के लिए प्रेरणा बन गए।

“उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, और हमने इस लेख में Player of the tournament in U19 World Cup के बारे में बताया है अगर आप इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बताय, और ऐसेही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने केलिय Funandflicks.com से जुड़े रहे |

Read More